Search

चक्रधरपुर : गुलकेड़ा पंचायत में ठंडे तेल से मालिश करने पर दो जुड़वां नवजात बच्चों की मौत

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के गुलकेड़ा पंचायत में ठंडे तेल से मालिश करने के कारण दो जुड़वां बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद दोनों जुड़वा बच्चों को दफना दिया गया. जानकारी के मुताबिक गुलकेड़ा पंचायत के गुलकेड़ा टोला पीसाई निवासी दशरथ जामुदा की धर्मपत्नी ने सोमवार को दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. लेकिन दोनों बच्चे निमोनिया के शिकार हो गए थे. किसी की सलाह पर पिता दशरथ जामुदा ने चक्रधरपुर शहर के मेडिकल दुकान से बच्चों की मालिश करने के लिए बच्चों को मालिश करने वाला ठंडा तेल ले आया और दोनों की मालिश कर दी. इसे भी पढ़ें : ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन

अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव
इसके बाद तबीयत और बिगड़ गई. मंगलवार की रात दोनों बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार दोनों बच्चे निमोनिया के शिकार हो गए थे. इसके बाद भी दोनों बच्चों को ठंडे तेल से मालिश कर दिया. इस कारण ठंड लग गई और मौत हो गई. बुधवार की सुबह परिजनों ने पंचायत के मुखिया पोंडे राम समाड को जानकारी दी. मुखिया ने परिजनों से मिल कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. मुखिया ने कहा कि बच्चों के पिता को जानकारी का अभाव था. दोनों जुड़वां बच्चे निमोनिया के शिकार हो गए थे. काफी ठंड लगने की वजह से उनकी मौत गई है. मौके पर ब्रजमोहन जामुदा, मांगू जामुदा, सेलाय जामुदा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp