alt="" width="300" height="142" /> इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार
कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
alt="" width="225" height="300" /> वहां डॉक्टर ने घासीराम भूमिज को मृत घोषित कर दिया. जबकि बुधन सिंह भूमिज को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया, लेकिन चाईबासा जाने के क्रम में बुधन सिंह भूमिज की भी मौत हो गई. इस संबंध में घासीराम भूमिज के चाचा सोनू भूमिज ने बताया कि वह झारसुगुड़ा से चक्रधरपुर अपने गांव जाने के लिए आये थे. घासीराम और बुधन सिंह भूमिज से एक ही बाइक पर मुझे लेने चक्रधरपुर आ रहे थे, तभी यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि कल रात उनकी बेटी का निधन हो गया था. उसी को देखने के लिए झारसुगुड़ा से चक्रधरपुर आए थे. इधर घटना के बाद बस चालक बस लेकर रांची की ओर भागने लगा, तभी पुलिस ने कराइकेला पुलिस को सूचना दी. इसके बाद कराइकेला पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और बस चालक मोहम्मद शकील को भी हिरासत में ले लिया है. खलासी भागने में सफल रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment