Search

चक्रधरपुर : मारवाड़ी स्कूल के समीप बस की चपेट में आकर कमेगाड़ा के दो युवक की मौत

Chakradharpur : चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग के मारवाड़ी स्कूल के समीप बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई. घटना शनिवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार टोकलो थाना क्षेत्र के कमेगाड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय घासीराम भूमिज और बुधन सिंह भूमिज एक ही बाइक से  चक्रधरपुर अपने चाचा को लाने आ रहे थे. चक्रधरपुर मारवाड़ी स्कूल के समीप एक तेज रफ्तार आरजू बस रांची जाने के क्रम में बाइक में धक्का मार दी. इससे घटनास्थल पर ही घासीराम भूमिज की मौत हो गई, जबकि बुधन सिंह भूमिज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CKP-ACC-HOSPITAL-1-300x142.jpg"

alt="" width="300" height="142" /> इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CKP-BUS-ACC-1-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> वहां डॉक्टर ने घासीराम भूमिज को मृत घोषित कर दिया. जबकि बुधन सिंह भूमिज को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया, लेकिन चाईबासा जाने के क्रम में बुधन सिंह भूमिज की भी मौत हो गई. इस संबंध में घासीराम भूमिज के चाचा सोनू भूमिज ने बताया कि वह झारसुगुड़ा से चक्रधरपुर अपने गांव जाने के लिए आये थे. घासीराम और बुधन सिंह भूमिज से एक ही बाइक पर मुझे लेने चक्रधरपुर आ रहे थे, तभी यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि कल रात उनकी बेटी का निधन हो गया था. उसी को देखने के लिए झारसुगुड़ा से चक्रधरपुर आए थे. इधर घटना के बाद बस चालक बस लेकर रांची की ओर भागने लगा, तभी पुलिस ने कराइकेला पुलिस को सूचना दी. इसके बाद कराइकेला पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और बस चालक मोहम्मद शकील को भी हिरासत में ले लिया है. खलासी भागने में सफल रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp