Search

चक्रधरपुर : सिलफोड़ी गांव के पास दो बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

Chakradharpur : चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के सिलफोड़ी गांव के पास दो बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना क्षेत्र के किशनोपुर गांव निवासी दिलीप बोदरा अपने ससुर को छोड़कर सोनुवा से चक्रधरपुर आ रहा था. उसी समय चक्रधरपुर सौदागर पट्टी निवासी अविनाश साव और दिलीप बोदरा की बाइक सिलफोड़ी गांव में दिलीप की बाइक से टकरा गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CKP-SILFODI-BIKE-11-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के
इसके बाद दोनों सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए. घटना में अविनाश साव का दाहिना हाथ टूट गया, जबकि शरीर के कई हिस्से में चोट आई हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद अविनाश के परिजन अनुमंडल अस्पताल से अपने साथ ले गए. वहीं चक्रधरपुर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों की जानकारी ली. घटना के बाद दोनों घायलों को देखने के लिए पूर्व विधायक सह भाजपा नेता शशि भूषण सामड, जेएमएम नेता दिनेश जेना, उदय जायसवाल, सदानंद होता, कमलदेव गिरी आदि पहुंचे थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp