Search

चक्रधरपुर : फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अंडर फिफ्टीन व महिला वर्ग में डोमरा की टीम बनी विजेता

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपीढ़ में बिरसा मेमोरियल की ओर से दो दिवसीय महिला और पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका समापन रविवार की शाम हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुत्र सह झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव उपस्थित थे. पुरुष वर्ग का फाइनल मैच अंडर फिफ्टीन और सोहन ब्रदर्स के बीच हुआ. इसमें अंडर फिफ्टीन ने 1-0 से सोहन ब्रदर्स को हराकर खिताब जीत लिया. जूनियर वर्ग में एनके ग्रुप और राज विजयपुर के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में एनके ग्रुप विजेता बना. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/cm-honored-57-policemen-including-chaibasa-sp-on-jharkhand-foundation-day/">

 झारखंड स्थापना दिवस पर चाईबासा एसपी समेत 57 पुलिसकर्मियों को सीएम ने किया सम्मानित
वहीं महिला वर्ग में डोमरा की टीम विजेता और एबीसी बाईगोड़ा की टीम उपविजेता रही. विजेताओं को अतिथियों के हाथों ट्रॉफी दिला कर सम्मानित किया गया. इससे पहले फुटबॉल मैदान का नामकरण भू-दान यज्ञ के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे किया गया. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सह केरा पंचायत के मुखिया संजय हांसदा, जामिद पंचायत की मुखिया मंजूश्री तियू, सिलफोड़ी पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सहसचिव प्रदीप महतो, प्रखंड सचिव ताराकांत सिजूई, अमर बोदरा, वन बिहारी लोहार मौजूद थे. प्रतियोगिता के आयोजन में घनश्याम सिजूई, आशीष दोंगो, नन्दलाल दोंगो, मदन दोंगो, बाबलू सिजूई और मंच संचालनकर्ता अशोक प्रधान का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp