Search

चक्रधरपुर: अवर शिक्षा सचिव ने किया स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये आदर्श मवि का निरीक्षण

Chakradharpur : सोमवार को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये अवर शिक्षा सचिव अनिल कुमार ने चक्रधरपुर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव का निरीक्षण किया. इस अवसर पर अवर शिक्षा सचिव का स्कूल प्रबंधन ने जोरदार स्वागत किया. निरीक्षण के क्रम में अवर शिक्षा सचिव ने विद्यालय की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई, क्लास रूम, बच्चों एवं शिक्षकों की पोशाक आदि की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-business-leaders-kk-aggarwal-and-sandeep-murarka-put-singhbhum-chamber-in-the-dock/">जमशेदपुर

: व्यापारी नेता केके अग्रवाल व संदीप मुरारका ने सिंहभूम चैंबर को कटघरे में खड़ा किया

विभाग को सौंपी जाएगी निरीक्षण की रिपोर्ट

मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूल साफ-सफाई के मामले में बेहतर है. निरीक्षण के बाद स्कूल की रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी. इस दौरान चक्रधरपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार, सोनुवा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सीआरपी रवि रंजन सिन्हा, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/divyang-middle-aged-arrested-with-3-kg-45-grams-of-ganja-from-chakradharpur-railway-station/">चक्रधरपुर

रेलवे स्टेशन से 3 किलो 45 ग्राम गांजा के साथ धराया दिव्यांग अधेड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp