: पांचवें बैच के प्रशिक्षणरत 26 अधिकारियों की पोस्टिंग की अधिसूचना जारी, अंजली मेहता बनी बुंडू की कार्यपालक दंडाधिकारी पंडितों के अनुसार पंचमी तिथि 5 फरवरी को प्रातः 3 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 6 फरवरी को 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगी. बसंत पंचमी का पूजन 5 फरवरी को ही किया जाएगा. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 7 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट है. ऐसी मान्यता है कि मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान प्राप्त होता है.
बाजार में खरीदारी को रही भीड़
इधर पूजनोत्सव को लेकर बाजारों में भी गहमागहमी रही. सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या पर चक्रधरपुर बाजार में खरीदारी को छात्र-छात्राओं एवं लोगों की भीड़ उमड़ी. बाजार में पूजन सामग्री, प्रसाद, सजावट की वस्तुएं आदि की खरीदारी में लोग व्यस्त दिखे. जबकि चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के दंदासाई, वार्ड नंबर सात, टोकलो रोड, पोर्टरखोली, पोटका स्थित शिल्पशालाओं में मां वीणापाणि की प्रतिमा खरीदने को लेकर दिन भर लोगों की आवाजाही रही. इसे भी पढ़ें:चक्रधरपुर">https://lagatar.in/modak-society-worships-its-presiding-deity-ganesh-in-chakradharpur-praying-to-remove-the-corona-epidemic/">चक्रधरपुरमें मोदक समाज ने की अपने इष्टदेव गणेश की आराधना, कोरोना महामारी को दूर करने की प्रार्थना [wpse_comments_template]

Leave a Comment