नरवा पहाड़ के पास कार पलटी, तीन घायल, सदर अस्पताल जमशेदपुर भेजे गए
एसपी के आदेश से गठित छापामारी टीम ने किया उद्भेदन
पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को वादी दीपक कुमार महतो के लिखित आवेदन के आधार पर चक्रधरपुर पुलिस थाना में धारा अज्ञात अपराधी के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था. कार्ड की गंभीरता तथा चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आए दिन छिनतई की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम के आदेशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कांड का उद्भेदन तथा लूटे गए सामान की बरामदगी हेतु एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम ने 17 मार्च को चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 इमामबाड़ा रोड के रहने वाले मुसाहिद हुसैन उम्र करीब 24 वर्ष को थाना लाया.इन क्षेत्रों में छिनतई की घटनाओं को दिया अंजाम
पूछताछ के क्रम में शहादत हुसैन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में छिनतई की घटनाओं को स्वीकार किया. बयान में उसने इस कांड के अलावा चक्रधरपुर के हनुमान गली से एक बार, पंप रोड से दो बार, प्रेम निवास के पास से एक बार, पंच मोड़ के पास से एक बार, लाल गिरिजा घर के आगे एक बार, लोको फाटक से एक बार, बैंक कॉलोनी से एक बार, चक्रधरपुर मेन रोड से भलियाकुदर की ओर जाने वाले रास्ते से, टिकरचांपी से आगे सुनसान सड़क से छिनतई की घटना को अंजाम देने की बात स्वाकार की. अभियुक्त की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड में लूटी गई नकद 1700 रुपये, लेडिज पर्स, चांदी की चेन, स्टील की टिफिन, मोबाइल एवं चक्रधरपुर क्षेत्र के अन्य जगहों से लूटे गए कई मोबाइल एवं लेडिज पर्स बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सामान
एक मोटर साइकिल OJHOBJ-5071 (घटना में प्रयुक्त), 1700 रुपये नकद, एक चांदी की छोटी चेन, एक नीले रंग की पोको कंपनी की मोबाइल, एक नीले रंग की रीयलमी कंपनी की मोबाइल, एक गोल्डन रंग की ओप्पो कंपनी की मोबाइल, एक काले रंग की सैमसंग कंपनी की मोबाइल, एक गोल्डन सफेद रंग की ओप्पो कंपनी की मोबाइल, एक हल्के नीले-काले रंग की विवो कंपनी की मोबाइल, आसमानी रंग की रीयलमी कंपनी की मोबाइल, एक गोल्डन सफेद रंग की एमआइ कंपनी की मोबाइल, एक हल्के नीले रंग की ओप्पो कंपनी की मोबाइल तथा लूटे गए दो लेडिज पर्स गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद किए गए हैं.छापामारी दल में ये पदाधिकारी, पुलिस कर्मी रहे शामिल
छापामारी दल में पुनि सह थाना प्रभारी चक्रधरपुर लक्ष्मण प्रसाद, पुअनि सुरेन्द्र कुमार, पुअनि विवेक पाल, पुअनि बुधवा उरांव, पुअनि ओमकार पाल, पुअनि विश्वनाथ किस्कु, पुअनि बजरंग टोप्पो, सअनि संतोष कुमार तिवारी, सअनि नवलेश्वर शर्मा, सअनि लक्ष्मण तिवारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें: विवेक">https://lagatar.in/holi-gift-to-vivek-agnihotri-the-kashmir-files-joins-100-crore-club/">विवेकअग्निहोत्री को होली का तोहफा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ 100 करोड़ क्लब में शामिल [wpse_comments_template]

Leave a Comment