Search

चक्रधरपुर: जेएलएन कॉलेज में घंटी आधारित शिक्षिका पर विद्यार्थी से पैसा वसूलने का वीडियो वायरल, प्रिंसिपल ने जांच कमेटी बनाई

Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय के जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर की पॉलीटिकल साइंस विभाग की घंटी आधारित शिक्षिका डॉ. सविता कुमारी पर एसाइनमेंट के नाम पर यूजी सेमिस्टर-टू के विद्यार्थियों से पैसा वसूलने का आरोप लगा है.  पैसा वसूलने का एक वीडियो भी वायरल हो गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुये जेएलएन कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल प्रोफेसर श्रीनिवास कुमार ने जांच के लिये चार सदस्य की एक कमेटी का गठन किया है. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-pragati-yadav-selected-in-west-singhbhum-under-19-womens-cricket/">मनोहरपुर

: पश्चिमी सिंहभूम अंडर-19 महिला क्रिकेट में प्रगति यादव का हुआ चयन

अविलंब जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश

जांच कमेटी को अविलंब जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. कमेटी में पूर्व प्रचार्य सह इतिहास के एचओडी डॉ. अरुण कुमार, प्रो. एके ओझा, डॉ. गीता सोय व शिक्षकेत्‍तर कर्मचारी पंकज प्रधान शामिल हैं. डॉ श्रीनिवास कुमार ने कहा कि पॉलिटिकल साइंस विभाग की घंटी आधारित गेस्ट शिक्षिका सविता कुमारी पर पैसा लेने का आरोप है. आरोप की जांच करने को लेकर चार सदस्य की कमेटी बनाया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद करवाई की जाएगी. विद्यार्थी से पैसा लेना गलत है.

यह है आरोप

आरोप के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे पॉलीटिकल साइंस विभाग के क्लास रूम में यूजी सेमिस्टर-टू के विद्यार्थियों का एसाइनमेंट जमा ले रही थीं. इसी दौरान प्रत्येक विद्यार्थी से 100-100 रुपये ले रही थीं. अपने हाथ से पैसा नहीं लेकर सामने एक व्यक्ति को रखा था, जो कॉलेज के कर्मचारी नहीं है. विद्यार्थी उसके हाथ में पैसा दे रहे थे और अपना रोल नंबर तथा एसाइनमेंट जमा कर रहे थे. किसी विद्यार्थी द्वारा पैसा लेने का वीडिया तैयार किया गया. जिसके बाद वायरल कर दिया.

सारे आरोप हैं गलत, किसी से नहीं लिए पैसे : सविता

जेएलएन कॉलेज राजनितिक विज्ञान की सहायक प्रोफेसर सविता कुमारी ने कहा कि असाइनमेंट जमा करने के नाम पर पैसों की वसूली करने का आरोप बिल्कुल गलत है. मैं विद्यार्थियों का असाइनमेंट जमा लेने के लिए सुबह से ही बगैर नाश्ता किए कॉलेज पहुंची थी. जिसके चलते मैने एक विद्यार्थी को नाश्ता व चाय लाने के लिए पैसे दिए थे. कुछ देर बाद छात्र ने आकर पैसे वापस किए तो इसी दौरान किसी ने मेरी तस्वीर ले ली और वीडियो बना कर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया. मैं पूरी तरह बेकसूर हूं. छात्र बड़ी मुश्किल से कॉलेज में अपनी फीस जमा करते हैं. ऐसे में वे मुझे 100 रुपये कैसे दे पाएंगे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-random-gst-portal-and-multiplicity-of-rules-and-regulations-made-gst-complicated-cat/">जमशेदपुर

: बेतरतीब जीएसटी पोर्टल व नियम-कानून की बहुलता ने जीएसटी को बनाया जटिल- कैट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp