Chakradharpur (Shambhu Kumar) : एसआईपी अबकस अकादमी की ओर से रविवार को शहर में विजय पदयात्रा निकाला गया. विजय पदयात्रा एसआईपी अबकस के रिटायड कॉलोनी स्थित चक्रधरपुर केंद्र से निकलकर रांची चाईबासा मुख्य मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन समीप स्थित बाल उद्यान में पहुंचकर समाप्त हुई. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagoda-passengers-risking-their-lives-on-the-roof-of-buses/">बहरागोड़ा
: बसों की छत पर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे यात्री इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद संस्था की निर्देशक सुरिता रॉय ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य शहरवासियों में अबकस के बारे में जानकारी देना व उसके खूबियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है. मौके पर संस्थान के शिक्षकों ने भी एसआईपी अबकस के बारे में बताया. इस मौके एसआईपी अबकस अकादमी चक्रधरपुर केंद्र के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं वह बच्चों के अभिभावक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-demand-to-give-abua-awas-to-the-sabars-settled-in-the-rugged/">डुमरिया
: बीहड़ में बसे सबरों को ”आबुआ आवास” देने की मांग [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : एसआईपी अबकस अकादमी की ओर से निकाला गया विजय पदयात्रा

Leave a Comment