Search

चक्रधरपुर : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर ग्रामीण की हत्या

Chakradharpur : जमीन विवाद में मंगलवार की रात को चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के जामिद पंचायत अंतर्गत ठेसापीड़ गांव में 50 वर्षीय अधेड़ की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया. स्वजनों के लिखित बयान पर पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के 33 वर्षीय बुधराम सोय को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-promotion-of-second-semester-students-of-kolhan-universitys-ug-2020-23-and-pg-2020-22/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के यूजी 2020-23 व पीजी 2020-22 के सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रमोट

रात में कमरे में अकेला सोया था रामराई

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात ठेसापीड़ गांव निवासी रामराई सोय एक कमरे में अकेले सोया था. आधी रात को बुधराम सोय ने कमरे में घुसकर कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर रामराई की हत्या कर दी. इसके बाद वह गांव में कहीं छुप गया. सुबह हत्या देखकर स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बुधवार को गांव पहुंची. स्वजनों के दर्ज बयान के आधार पर पुलिस ने बुधराम सोय को गिरफ्तार किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp