चक्रधरपुर : गलियालोर गांव में बैठक कर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कराया बंद
Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत हतनातोडांग पंचायत के गलियालोर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक ग्रामीण मुंडा के पुत्र सहदेव प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा नेता सह पूर्व विधायक शशि भूषण सामड मौजूद थे. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि गांव में प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण लाखों रुपए खर्च कर हो रहा है, परंतु ठेकेदार निर्माण कार्य में लापरवाही बरतते हुए घटिया स्तर का काला ईंट का उपयोग कर रहा है. लोकल छड़ में ही पीलर की ढलाई की जा रही है. निर्माण कार्य करने वाले गांव के ग्रामीण मजदूरों को सरकारी दर 3,59.50 रुपए की जगह ठेकेदार 180 रुपए मजदूरी दे रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान विभाग के अधिकारी या इंजीनियर जांच के लिए नहीं पहुंचते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल भवन निर्माण होने से इस गांव के बच्चों को लाभ मिलेगा, परंतु निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने मांग की कि सरकार द्वारा भवन निर्माण में पारित किए गए एक नंबर काला ईंट लगाया जाए. जब तक ईंट में सुधार नहीं होगी तब तक कार्य बंद रहेगा. वहीं स्कूल निर्माण में काम कर रहे ग्रामीण मजदूर चारीबा सामड, लक्ष्मी महली, मेनका गागराई, जानो गागराई, रानी लोहार, नील मनी जामुदा, मीना लोहार, बसंती महाली आदि ने कहा कि सरकार द्वारा तय मजदूरी के बजाए 180 रुपए दिया जा रहा है.

Leave a Comment