- नाला पर पुल निर्माण व अन्य मांगों को लेकर बैठक कर जतायी नाराजगी
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की नकटी पंचायत के बंगरासाई गांव में नाला पर निर्माण नहीं होने व विकास कार्य से गांव को वंचित रखे जाने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को बैठक की. बैठक में विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि बंगरासाई गांव स्थित बड़ा नाला पर पुल निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन जन प्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. बारिश के मौसम में नाला में पानी भर जाने के कारण विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं गांव में अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो लंबी दूरी तय कर कीचड़मय रास्ते से उसे अस्पताल ले जाना पड़ता है. जन प्रतिनिधि चुनाव के वक्त गांव पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : कीचड़ और गड्ढों वाली सड़क पर चलने को मजबूर हैं ग्रामीण
उसके बाद उनका दर्शन दुर्लभ हो जाता है. इस कारण ही ग्रामीणों ने इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का मन मना लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सड़क की भी अच्छी स्थिति नहीं है. गांवों को जोड़ने के लिए पक्की सड़क नहीं है. नल जल योजना के तहत पानी कनेक्शन का लाभ भी नहीं मिल पाया है. चुनाव से पूर्व हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो एकजुटता के साथ वोट बहिष्कार करेंगे. इसकी जवाबदेही जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की होगी. मौके पर डाकुवा महादेव हेम्ब्रम, राम सिंह हेम्ब्रम, लखन हेम्ब्रम, अर्जुन हेम्ब्रम, सुखराम हेम्ब्रम, वीरसिंह गागराई, प्रधान गागराई, किशोर गागराई, गंगाराम गागराई, जोगलाल गागराई, सुनील हेम्ब्रम, रामकृष्ण हेम्ब्रम, लालो गागराई, राजेश हेम्ब्रम, गुरु हेम्ब्रम समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा में परिवारवाद हावी है : डॉ.अजय
Leave a Reply