Search

Chakradharpur : ग्रामीणों को जंगलों को आग से बचाने के लिए किया गया जागरूक

Shambhu Kumar

Chakradharpur : चक्रधरपुर के गुलकेरा में शनिवार को ग्रामसभा का आयोजन कर ग्रामीणों को जंगलों को आग से बचाने के लिए जागरूक किया गया गया. ग्रामसभा में पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. वन विभाग के अधिकारियों ने जंगलों में आग लगने के कारणों, उसके दुष्प्रभाव व सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि सूखे मौसम में लापरवाही से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे वन्य जीव, पर्यावरण और मानव जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. इस दौरान ग्रामीणों को जंगलों में आग की रोकथाम के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया.

वन अधिकारियों ने कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही वनों में आग जैसी प्राकृतिक आपदाओं को रोका जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जंगलों में आग न लगाएं और आग लगने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करें. अंत में ग्रामीणों ने वन सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया. मौके पर ग्राम मुंडा युगसिंह जामुदा,वन समिति अध्यक्ष साहू राम जामुदा, प्रभारी वनपाल संतोष कुमार बेदिया, वनरक्षी नरेश मरांडी, मंगल सिंह पिंगुआ, बुधराम जोंको सहित पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय महिला-पुरुष मौजूद थे.

यह भी पढ़ें JMM">https://lagatar.in/jmm-congratulated-bjp-on-its-victory-in-delhi-said-need-to-focus-on-women-empowerment/">JMM

ने दिल्ली में BJP की जीत पर दी बधाई, कहा – महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp