Search

चक्रधरपुर : गांव में नापी करने गए नप कर्मियों को ग्रामीणों ने दो घंटे बनाया बंधक

Chakradharpur (Sukesh Kumar/Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर की भरनिया पंचायत के भरनिया गांव में नगर परिषद् की ओर से बनने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किये जाने के बावजूद प्लांट निर्माण के लिए नापी कराने पहुंचे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक अधिकारियों को बंधक बनाये रखा. टोकलो थाना प्रभारी अविनाश कुमार के काफी समझाने के बाद उन्हें रिहा किया. बताया जाता है कि भरनिया गांव में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के लिए नगर परिषद् की ओर से चयनित भूमि का सीमांकन नापी करने के लिए चक्रधरपुर अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक राजीव रंजन, अमिन गोविन्दा महतो पहुंचे थे. गांव में नापी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-secretary-and-treasurer-of-sindri-chamber-of-commerce-resigns/">धनबाद

: सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफ़ा इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और इसका विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि हमें बिना जानकारी दिये नापी कैसे की जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में किसी प्रकार की योजना या विकास कार्य बिना ग्रामसभा के नहीं की जा सकती है. अधिकारी मनमाने तरीके से कार्य करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने राजस्व उप निरीक्षक व अमीन को घेरते हुये नापी करने से मना कर दिया. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/major-action-by-bihar-ats-and-nia-pfi-mastermind-yakub-arrested-from-motihari/">बिहार

ATS और NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI का मुख्य सरगना याकूब मोतिहारी से गिरफ्तार
साथ ही ग्रामीण कहने लगे कि जब तक पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य वरीय अधिकारी गांव नहीं आते हैं, तब तक दोनों को गांव से नहीं जाने दिया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नाराजगी व्यक्त की. वहीं इसकी सूचना मिलने पर टोकलो थाना प्रभारी अविनाश कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अडिग रहे. लगभग दो घंटे बाद काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने राजस्व उप निरीक्षक राजीव रंजन व अमीन गोविंदा महतो को जाने दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp