- ग्रामीणों ने बुरुडीह गांव में बैठक कर जताई नाराजगी
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर नगर परिषद की ओर से चक्रधरपुर प्रखंड की नलिता पंचायत के बिंडासरजम व बुरुनलिता में जगह का चयन किया गया है. इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी है.कचरा निस्तारण प्लांट लगाने के विरोध में मंगलवार को नलिता पंचायत के बुरुडीह गांव स्थित चौक में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक के दौरान नलिता पंचायत के विभिन्न गांव के मुंडा, बुद्धिजीवी वर्ग व बड़ी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण मौजूद हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में कचरा निस्तारण प्लांट का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हालत में दोनों गांव में कचरा निस्तारण प्लांट नहीं लगने दिया जाएगा.इसका पुरजोर तरीके से विरोध होगा. ग्रामीणों ने कहा कि अखबारों के जरिए जानकारी मिली थी कि नलिता पंचायत के बिंडासरजम गांव में 32 एकड़ व बुरुनलिता में 18 एकड़ जमीन का चयन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : JPSC ने जारी किया एडमिट कार्ड, 17 मार्च को है परीक्षा
इसे लेकर चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू समेत अन्य अधिकारियों ने जमीन को आकर देखा भी था.इसके बाद से ही स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है. बैठक के बाद ग्रामीणों ने कचरा प्लांट नहीं बनेगा, शहर का कचरा गांव में नहीं फेंकने दिया जाएगा, गांव जंगल को दूषित नहीं होने दिया जाएगा इत्यादि नारे भी लगाए. इस मौके पर बिंडासरजम गांव के मुंडा देवेंद्र सामड,बुरुनलिता गांव के मुंडा गणेश चंद्र डांगिल, कुदाहातु गांव के मुंडा गोपाल सिंह सरदार, सरजमहातु गांव के मुंडा रामलाल सामड, पंचायत के समाजसेवी विनय सामड समेत विभिन्न गांव के बड़ी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गृह मंत्रालय ने भारतीय नागरिकता के लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया, CAA के विरोध में मुस्लिम लीग सुप्रीम कोर्ट पहुंची
भरनिया पंचायत में भी हो चुका है विरोध
नगर परिषद की ओर से दो साल पहले चक्रधरपुर प्रखंड की भरनिया पंचायत में जमीन का चयन किया गया था, लेकिन वहां भी स्थानीय ग्रामीणों ने इसे लेकर रोष जताया था. इसके बाद पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा समिति अन्य अधिकारी ग्रामीणों को समझाने पहुंचे थे लेकिन इसे लेकर एकजुटता के साथ ग्रामीण विरोध कर रहे थे.अब नलिता पंचायत में भी ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया है. बता दे की नगर परिषद पिछले 10 साल से ठोस कचरा निस्तारण प्लांट के लिए जगह का चयन कर रही है लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला
नोवामुंडी : रेल परियोजना का लोकार्पण का लोगों ने देखा प्रसारण
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : आज मंगलवार सुबह 8:00 बजे बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के तहत भारतीय रेल के आधुनिकीकरण करते हुए 85 हजार करोड़ से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया एवं राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही 10 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इसका सीधा प्रसारण कर बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों को दिखाया गया.
इसे भी पढ़ें : सीएम चंपाई का सुप्रीम कोर्ट के बहाने एजेंसियों पर कड़ा प्रहार
इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में गाती शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल योजना का लोकार्पण किया गया.देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन योजनाओं का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजनाओं का गुजरात के अहमदाबाद से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया. इस खास अवसर पर रेलवे स्टेशन में रेलवे के अधिकारीयों समेत शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान बड़ी एलईडी स्क्रीन पर गुजरात से पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.
इसे भी पढ़ें : सीएम चंपाई का सुप्रीम कोर्ट के बहाने एजेंसियों पर कड़ा प्रहार
मौके पर रेलवे अधिकारीयों में डीईएन, साउथ सीकेपी के मनीष गुप्ता, एआरएम डीपीएस के बीके सिंह, सीसीआई बड़बिल के ओपी यादव, डीटीआई बड़बिल के आलोक कुमार के अलावा इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन,नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, बरायबुरु गांव के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव, शाहिद भाजपा एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : आठ IFS को अतिरिक्त प्रभार, शशिकर सामंत बने PCCF वाइल्ड लाइफ
नोवामुंडी : भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा स्थित सारंडा में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा के नेतृत्व में बस्ती जनसंपर्क अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जाति के सीताराम रवि की उपस्थिति में गुवा की बूथ संख्या 58, 59 के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताने का काम किया गया.
इसे भी पढ़ें : सीएम चंपाई का सुप्रीम कोर्ट के बहाने एजेंसियों पर कड़ा प्रहार
विधानसभा संयोजक भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एससी मोर्चा व जमशेदपुर महानगर प्रभारी किशोर राम, पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी गोविन्द पाठक, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, जिला महामंत्री रितेश कुमार, सागर दास, अंकित भारती, राज विकास, विशाल करुवा, राजेश पिंगुवा, जैकी गुप्ता, रवीन्द्र प्रदान, क्लाइव मार्क बर्नेल आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply