Search

चक्रधरपुर : सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

Shambhu Kumar Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की इटीहासा पंचायत के बॉकितापी टोला जागदासाई तक पक्की सड़क नहीं है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को आदिवासी किसान मोर्चा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय के पास धरना- प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व झींकपानी के जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि पक्की सड़क नहीं होने के कारण बरसात में रास्ते पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वे पिछले पांच वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. लेकिन अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में यदि कोई बीमार पड़ जाता है, तो एंबुलेंस भी नहीं आ पाती है. अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. अंत में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को पत्र भी सौंपा. धरना-प्रदर्शन मेंइ सोना हेंब्रम, रानी माई हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष शामिल थे. यह भी पढ़ें : कैबिनेट">https://lagatar.in/secretariat-service-union-enraged-by-cabinets-decision-called-a-meeting-on-wednesday/">कैबिनेट

के फैसले से भड़का सचिवालय सेवा संघ, बुधवार को बुलाई बैठक
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp