Search

चक्रधरपुर : पुल निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों दी आंदोलन की चेतावनी

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की सावनिया पंचायत के लगोरा गांव में सोमवार को ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी लक्षुराम मुंडरी ने की. बैठक में लगोरा नदी पर पुल निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की गई. ग्रामीणों ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं से पुल निर्माण की मांग की गई थी. नेताओं ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द पुल बनेगा. लेकिन आज तक पुल नहीं बना. इसे लेकर प्रशासन, विधायक व सांसद के प्रति काफी नाराजगी व्यक्त की गई. लोगों ने कहा कि पिछले दस वर्षों से पुल की मांग हो रही है, लिकिन अब तक सिर्फ आश्वसन ही मिला है. लोगों ने कहा कि नदी पर पुल नहीं होने के कारण तीन गांवों चातमा, लगोरा व मदडीह के 900 ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं. बरसात के दिनों में पंचायत कार्यालय और प्रखंड कार्यालय से आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने व बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि आने वाले बरसात से पहले पुल का निर्माण नहीं होता है तो रांची-चाईबासा मेन रोड को अनिश्चितकाल के लिए जाम किया जाएगा. साथ ही प्रखंड व जिला मुख्याल के समक्ष धरना-प्रदर्श किया जाएगा. बैठक में मोहन मुंडरी, बसुदेव मुंडरी, नमन मुंडरी, गोपाल मुंडरी, विष्णु मुंडरी, रामसहाय मुंडरी, तागा मुंडरी, बिनु मुंडरी, गोनेस मुंडरी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mother-father-worship-day-celebrated-in-sonuvan-gurukul/">चाईबासा

: सोनुवां गुरुकुल में मना मातृ-पितृ पूजन दिवस
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp