Search

चक्रधरपुर : 13 मत के अंतर से विनय प्रधान चुने गए चक्रधरपुर प्रखंड के उप प्रमुख

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड सभागार में गुरुवार को ईटोर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनय प्रधान व आसनतलिया पंचायत की पद्मावती दोंगो ने चक्रधरपुर प्रखंड के उप प्रमुख पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, प्रखंड उप प्रमुख के लिए हुए मतदान में विनय प्रधान को 20 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी पद्मावती दोंगों को सात मत ही प्राप्त हुए. हालांकि, एक मत रद कर दिया गया. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-degree-certificate-not-yet-received-due-to-non-signature-in-kolhan-university-for-eight-years/">चाईबासा

: कोल्हान विवि में आठ साल से हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अब तक नहीं मिला डिग्री सर्टिफिकेट

निर्वाचन पदाधिकारी ने विनय को दिया प्रमाण-पत्र 

विनय प्रधान 13 मत के अंतर से जीत हासिल कर चक्रधरपुर प्रखंड के उप प्रमुख निर्वाचित हुए. इस दौरान नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख विनय प्रधान को निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम संतोष कुमार सिन्हा ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया और पद व दायित्व की शपथ दिलाई. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jharkhand-state-boxing-championship-to-be-held-from-17-to-19-june-at-noamundi/">किरीबुरु

:  नोवामुंडी में 17 से 19 जून तक होगा झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp