Chakradharpur : गीता दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने बजरंग दल शौर्य रैली निकाली. कार्यक्रम के तहत बारहखोली में स्थित मां मेटकनी मंदिर से शहीद भगत सिंह चौक तक रैली का आयोजन किया गया. रैली में काफी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के युवा कार्यकर्तओं ने हिस्सा लिया. रैली बारहखोली मां मेटाकनी मंदिर से निकल कर रेलवे हाई स्कूल मैदान से होते हुए चाईबासा चक्रधरपुर मुख्य मार्ग से होते हुए रेलवे ओवर ब्रिज से पवन चौक, बाटा रोड, पुराना रांची रोड होते हुए भगतसिंह चौक पहुंचकर समाप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
शौर्य संचालन कार्यक्रम में कुंज बिहारी मिश्रा जिला सत्संग प्रभारी, प्रिया मुंडा विभाग संयोजिका दुर्गा वाहिनी, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, कार्याध्यक्ष अशोक जैन जी, प्रान्त धर्म प्रचार सचिदानंद जी, सत्यवान जी महाराज एकल विद्यालय संस्था, जनार्दन पांडेय विभाग बजरंग दल संयोजक, गोनु जायसवाल जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद को गणेश मुखी नगर संयोजक, श्रवण ठाकुर, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य संजय पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे.