Chakradharpur : अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. मोईन अख्तर ने शुक्रवार को चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण दिया. निरीक्षण के क्रम में शहर के मेन रोड में पेट्रोल पम्प के समीप स्थित मेसर्स महेश्वरी जनरल स्टोर में काफी मात्रा में एक्पायरी बिस्कुट, सरसों तेल, मसाले आदि पाए गए. खाद्य पदार्थों को अखाद्य पदार्थों के साथ मिलाकर रखा गया था. साफ-सफाई में भी काफी कमी पाई गई.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 59.07% हुआ मतदान
बिना निर्माण की तिथि, बैच नंबर, एक्सपायरी डेट के बेचे जा रहे खाद्य पदार्थ
पोस्ट आफिस रोड स्थित सुदेश कुमार चौरसिया द्वारा बिना निर्माण की तिथि, बैच नंबर एक्सपायरी डेट के चिप्स, कुरकुरे, ब्रेड, टाफी आदि बेचते हुए पाए गए. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त दोनों दुकानों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई. निरीक्षण के क्रम में सभी दुकानदारों को अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री बेचने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री और उनके प्रेस सलाहकार ने जताया दुख, पत्रकारों में शोक की लहर