Search

चक्रधरपुरः जलमीनार खराब, पानी की किल्लत से ग्रामीण नाराज

Shambhu Kumar Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के भालूपानी पंचायत के डोमरा गांव में पिछले तीन महीने से सोलर संचालित जलमीनार खराब रहने से ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं. जलमीनार की मरम्मती तीन महीने से नहीं होने व भीषण गर्मी में पानी की किल्लत होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने गांव में खराब जलमीनार के सामने रोष जताया. ग्रामीणों ने कहा कि सोलर जलमीनार से गांव के रोटोपुली टोला मे 30 परिवार को पानी का कनेक्शन दिया गया है, लेकिन पिछले तीन महीने से जलमीनार खराब पड़ा है. कहा कि ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं. इसे लेकर जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति ने प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों को अवगत भी कराया था, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द जलमीनार की मरम्मती कर पानी आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इस मौके पर स्थानीय महिला, पुरुष ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- खड़गे">https://lagatar.in/kharge-and-rahul-talked-to-amit-shah-over-phone-and-inquired-about-the-situation/">खड़गे

व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp