Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुवा प्रखंड की लोंजो पंचायत के विभिन्न गांवों में डीएमफटी फंड से बने सोलर जल मीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. इन जल मीनारों से पानी नहीं निकलने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की समस्या को लेकर झारखंड पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने गांवों में जाकर मामले की जानकारी ली. लोंजो गांव में लगे सोलर जलमीनार की पानी टंकी पिछले तीन साल खराब है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने 13 वीं बार डोनेट किया एसडीपी
इसके साथ नचलदा, केड़ाबीर, उदयपुर, कुदाबुरु, निलायगोट समेत अन्य कई गांवों में भी सोलर जल मीनार खराब रहने के कारण ग्रामीणों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने बताया कि खराब सोलर जलमीनार के संंबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. डीसी समेत अन्य अधिकारियों को पंचायत आकर स्थिति से अवगत होना चाहिए. मौके पर गांव के समर सिंह दिग्गी, सिनु बोदरा, लोबो माझी, पार्वती दिग्गी, झिंगी दिग्गी, सुखमति दिग्गी, बुधनी दिग्गी, नगरु दिग्गी, रायमुनी दिग्गी समेत अन्य महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान आयुक्त ने मतदाताओं से की बात मतदान केंद्रों का लिया जायजा
Leave a Reply