Search

सात प्रखंडों व 23 पंचायतों वाला चक्रधरपुर बहुत जल्द जिला बनेगा : सुखराम उरांव

Chakradharpur : चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा है कि बहुत जल्द चक्रधरपुर जिला बनेगा. इस संबंध में वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता कर रहे हैं. सरकार भी चाहती है कि चक्रधरपुर को जिला बनाकर उसके विकास को पंख लगाया जाए और विकास की गति तेज की जाए. उरांव ने अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि चक्रधरपुर एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसके अधीन सारंडा और पोड़ाहाट जैसे घने वन और सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके आते हैं. इन इलाकों में विकास की गति तभी तेज हो पाएगी जब चक्रधरपुर जिला बनेगा. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत

में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
जिला बनने के बाद सरकारी योजनाओं को दूर ग्रामीण इलाकों में बसे लोगों तक पहुंचाने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर जिला बनने के लिए सारी जरुरतों को पूरा करता है, फिलहाल सात प्रखंड हैं, लेकिन आने वाले दिनों में तीन और प्रखंड बनेंगे. वहीं 23 पंचायत का चक्रधरपुर अपने आप में सबसे बड़ा प्रखंड भी है. इस प्रखंड में रेल मंडल मुख्यालय भी है, मनोहरपुर में सेल का लौह अयस्क खदान भी है, जेल निर्माण कार्य जारी है, कोर्ट बनकर तैयार है. सभी चीजें चक्रधरपुर को जिला बनाने के अनुकूल हैं, इसलिए चक्रधरपुर को बहुत जल्द जिला बना दिया जाएगा. विधायक ने कहा कि चुनाव में उन्होंने जनता से वादा भी किया था, जो अब पूरा करने का वक्त आ गया है. उनके इसी विधायक कार्यकाल में और हेमंत सरकार में चक्रधरपुर जिला बनेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp