Search

चक्रधरपुर : महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जांच में जुटी पुलिस

Chakradharpur:  चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के थाना रोड में एक महिला ने सोमवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक थाना रोड निवासी नोनी हीरा नामक महिला ने आधी रात को घर में फांसी लगा ली. जिसके बाद आनन-फानन में स्वजनों एवं पड़ोसियों ने महिला को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें: कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-card-stuck-in-atm-machine-rs-42500-missing-from-account/">कोडरमा

: एटीएम मशीन में फंसा कार्ड, अकाउंट से गायब हुए 42500 रुपये

घटना के संबंध में स्वजनों से पूछताछ

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर थाना पुलिस मंगलवार की सुबह अनुमंडल अस्पताल पहुंची और घटना के संबंध में स्वजनों से पूछताछ की. महिला के आत्महत्या करने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि सूत्रों के अनुसार आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें: एलन">https://lagatar.in/gadkaris-offer-to-elon-musk-said-teslas-advantage-in-manufacturing-electric-vehicles-in-india/">एलन

मस्क को गडकरी का ऑफर, कहा- भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर करने में टेस्ला का फायदा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp