Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना क्षेत्र के हुड़ंगदा पंचायत के हुड़ंगदा गांव के बीच टोली में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान फूलमनी नायकी (60 वर्षीय) के रूप में हुई है. ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे हैं. इधर
पुलिस मृतिका की पुत्रवधु के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. सुबह कमरे में फंदे से झूलता मिला फूलमनी नायकी का शव
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फूलमनी नायकी हमेशा की तरह रविवार रात को भी अपने घर के कमरे में सोने चली गयी थी. सुबह जब फूलमनी नायकी की पुत्रवधु संतोषी नायकी कमरे में गयी तो देखा कि सास का शव घर के छज्जे में कपड़ा के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रहा है. इसके बाद उसने गांव वालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/26rc_m_16_26052024_1.jpg"
alt="" width="1600" height="718" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment