Chakradharpur (Rahul Hembrom) : परिवार की सुख, शांति और आने वाली विपदाओं से बचाने के लिए मंगलवार को चक्रधरपुर में महिलाओं ने मां विपदतारिणी की पूरी आस्था से पूजा अर्चना की. महिलाओं ने पूजा अर्चना की और बांह में व्रत का धागा बांधा. मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/chaibasa-principal-of-gc-jain-commerce-college-took-charge-three-teachers-appointed-from-jpsc-contributed/">जमशेदपुर
: झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने नीलांचल कंपनी प्रबंधन को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र मां विपदतारिणी की पूजा को लेकर चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती स्थित श्री गणेश मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, मौसीबाड़ी गुंडिचा मंदिर, टाउन काली मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों में भी महिलाओं की भीड़ उमड़ी. ऐसी मान्यता है कि मां विपदतारिणी का व्रत रखकर पूजा-अर्चना करने से सभी विपदाओं से सुरक्षा मिलती है. माता सभी तरह के संकट से अपने भक्त को बचाती हैं. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : महिलाओं ने उपवास रखकर की मां विपदतारिणी की पूजा, मंदिरों में उमड़ी भीड़

Leave a Comment