- छात्राओं ने पेश किये पारंपरिक गीत व नृत्य
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के सूर्या नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज में छात्राएं झारखंड के आदिवासी पारंपरिक परिधानों में शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने आदिवासी परंपरा, संस्कृति व सभ्यता को पेश किया. जहां समारोह के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने हो, संथाली, कुड़माली, मुंडारी, उरांव समेत अन्य आदिवासी गीतों पर आदिवासी परिधानों में ढोल-मांदर की थाप पर नृत्य पेश किये, जिसे खूब सराहा गया. मौके पर कॉलेज के प्रबंधक नरसिंह महतो ने आदिवासी दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी में होटल के कमरे में मृत पाया गया पूर्व सैनिक
कॉलेज के निदेशन ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी
उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस को पहली बार 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया था. जल, जंगल, सभ्यता व परंपरा आदिवासियों की पहचान है. इसे जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य है. कॉलेज के निदेशक सह हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरी शंकर महतो ने भी सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दीं. मौके कॉलेज के प्रबंधक नरसिंह महतो, प्रचार्या मीनु मिनाक्षी तिर्की, शिक्षिका सुशांति मिंज, प्रियंजा महतो, किरण मुंडा, लॉरेन माइकल, किरण मुंडा, सलोनी मुखी , शीतल बखला, इग्निश टोप्पो, बबिता महतो, रीना महतो, सुपल सुरीन, लगौरा चंपिया के अलावे कॉलेज के अन्य शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्राएं मौजूद थे.
Leave a Reply