Chakradharpur (Shambhu Kumar) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र में लोगों ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया. इस अवसर पर चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में अनुमंडल प्रशासन एवं नगर परिषद के तत्वावधान में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जहां मुख्य रुप से एलआरडीसी केके मुंडू, अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित हुये. इस अवसर पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावे विभिन्न स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षण में हिस्सा लिया. शहर के समाजसेवी सह योग प्रशिक्षक राजेन्द्र सालुजा ने योग मुद्राओं व आसन का अभ्यास कराया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता को लेकर मैराथन और साइकिल रैली का होगा आयोजन
तन व मन को दुरुस्त रखने के लिए योग जरुरी : डीआरएम
चक्रधरपुर के रेलवे ऑफिसर्स क्लब में विश्व योग दिवस पर एक दिवसीय योगा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौर के साथ रेल मंडल के विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से योग किया. डीआरएम एजे राठौर ने कहा कि तन व मन को दुरूस्त रखने के लिए योग जरुरी है. योगा से एक ओर जहां शरीर स्वस्थ्य रहता है. वहीं दूसरी ओर मन को भी शांति मिलती है. योग में ही ध्यान करना सीखते हैं. इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamsedpur : Kolhan University : CBCS छात्रों का इंतजार खत्म, 25 से भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
विधायक ने अपने आवास पर किया योगा
विश्व योग दिवस के अवसर पर खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने अपने चक्रधरपुर स्थित आवास पर योगाभ्यास किया. इस मौके पर उनकी पत्नी भी मौजूद थी.विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वे नियमित रुप से रोजाना योगा करते हैं.साथ ही उनके नियमित रुटीन में सुबह मॉर्निंग वॉक भी शामिल रहता है.उन्होंने कहा कि इससे शरीर स्वस्थ्य रहता है.इसलिए प्रत्येक इंसान को रोजाना योगा या व्यायाम करना चाहिए.
[wpse_comments_template]