Chakradharpur (Shambhu Kumar): अमवास्या पर गुरुवार रात माता काली की पूजा चक्रधरपुर में विधि विधान के साथ की गई. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी काली मंदिरों व पंडालों में देर रात माता काली की आराधना की गई. वहीं शुक्रवार को भी दिन भर श्रद्धालुओं ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के काली मंदिर व पंडालों में पहुंच कर पूजा अर्चना की.
देर रात तक श्रद्धालु पूजा अर्चना में जुटे रहे
चक्रधरपुर के श्मशान काली मंदिर में पुजारी बीएन कर ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराया. यहां माता की प्रतिमा को आकर्षक फूल मालाओं से सजाया गया था. देर रात लगभग तीन बजे तक श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटे हुये थे.
भव्य पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना
इसी तरह चक्रधरपुर के टाउन काली मंदिर, इतवारी बाजार काली मंदिर, एकाउंट्स कॉलोनी काली मंदिर, रिफ्यूजी कॉलोनी के अलावा सार्वजनिक स्थान पर पोर्टरखोली, लोको कॉलोनी, डबलिंग कॉलोनी, गैंगखोली, इतवारी बाजार, बंगाल क्लब, रेलवे स्टेशन परिसर सहित अन्य जगहों में भव्य पूजा पंडाल बनाकर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा पंडाल के आसपास आकर्षक लाइट सज्जा की गई है.
इसे भी पढ़ें : 51 की हुईं ऐश्वर्या, आज भी हैं बला की खूबसूरत
Leave a Reply