Chakradharpur (Shambhu Kumar) : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को
नलिता पंचायत के
नलिता गांव स्थित फुटबाल मैदान में शिविर लगाया
गया. शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, पंचायत की मुखिया
आंति सामड़, पंचायत समिति सदस्य रविंद्र दांगील, बीईईओ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर
किया. इस अवसर पर अतिथियों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहा विभिन्न योजनाओं के बारे में कार्यक्रम में विस्तारपूर्वक दी और इसका लाभ उठाने को
कहा. शिविर के दौरान विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए
थे. साथ ही पेंशन, राशन इत्यादि के लिए जरूरतमंद लोगों ने आवेदन फॉर्म जमा
किए. इस मौके पर, सांसद प्रतिनिधि प्रीतम बांकीरा, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य
तारकांत सिजूई के अलावे अन्य अधिकारी, कर्मचारी व
बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद
थे. [caption id="attachment_452303" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/CKP-Aapki-Yojna-1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> शिविर के दौरान मौजूद ग्रामीण.[/caption]
इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-buyers-gathered-in-the-market-on-dhanteras-expected-business-of-500-crores/">धनबाद:
धनतेरस पर बाज़ार में उमड़े खरीदार, 500 करोड़ के कारोबार की आस [wpse_comments_template]
Leave a Comment