Search

चक्रधरपुर: बंदगांव के भरंडिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

Chakradharpur : बंदगांव के कराईकेला पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरंडिया में एनएच 75 चक्रधरपुर रांची मुख्य मार्ग में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बंदगांव के हुड़ांगदा पंचायत अंतर्गत ईचाहातु ग्राम निवासी परशुराम पुरती उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में की गई है. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-energy-development-corporation-agreed-to-the-proposal-to-increase-electricity-tariff-by-16-17-percent/">झारखंड

ऊर्जा विकास निगम ने बिजली टैरिफ 16-17 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को दी सहमति

बाइक के पेड़ से टकराने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार बंदगांव के हुड़ांगदा पंचायत अंतर्गत ईचाहातु ग्राम निवासी परशुराम पुरती बाइक पर अपने साथी के साथ बंदगांव की घाटी से नीचे उतर रहे थे. इसी क्रम में घाटी के अंतिम मोड़ पर भरंडिया में बाइक पर से नियंत्रण खो गया और सीधे पेड़ से जा टकराई. जिससे परशुराम पुरती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

ग्राम मुंडा ने फोन कर पुलिस को दी दुर्घटना की जानकारी

दुर्घटना के बाद भरंडिया के ग्राम मुंडा ने फ़ोन कर कराईकेला पुलिस थाना को सूचना दी कि भरंडिया के पास एक मोटर साइकल पर सवार दो व्यक्ति गिरकर बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्‍हें हॉस्पिटल ले जाना अति आवश्यक है. सूचना मिलते ही अविलंब कराईकेला पुलिस थाना ने दोनों को एम्बुलेंस से अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजा. जिसमें एक घायल की मृत्यु हो चुकी थी. पुलिस इस मामले में विधिवत कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें: पटियाला">https://lagatar.in/patiala-60-students-of-national-law-university-corona-positive-hostel-evacuated/">पटियाला

: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव, खाली कराया गया हॉस्टल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp