Search

Chakradharpur : ठेसापीढ़ गांव में सर्पदंश से युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में इलाजरत

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की ठेसापीढ़ गांव में सर्पदंश से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई. बताया जाता है कि पांड्राशाली के गुतुहातू गांव निवासी बिरसा बोदरा चक्रधरपुर के ठेसापीढ़ गांव स्थित अपने ससुराल आया था. बिरसा बोदरा नहाने के लिए घर के बाहर स्थित स्नानागार जा रहा था. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डंस लिया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसने इसकी जानकारी घर वालों को दी. परिजन ने उसे इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. अनुमंडल अस्पताल में बिरसा बोदरा में एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन दिया गया है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-get-the-constitution-followed-by-yourself-and-lord-singh-khushipur-kulwinder/">Jamshedpur

: संविधान का खुद व भगवान सिंह से पालन करवाएं खुशीपुर – कुलविंदर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp