Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के केन्दाडांगरी गांव में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य शिविर में 11 डाॅक्टरों के द्वारा 492 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और चिकित्सीय सलाह प्रदान की. चिकित्सकों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गयी. भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से विगत 1 वर्ष में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित होने वाला यह 32 वां स्वास्थ्य शिविर था. स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की निःशुल्क व्यवस्था थी. जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच की तथा मोतियाबिंद से ग्रस्त 54 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश संघ के सहमिलन समारोह में हुईं खेलकूद प्रतियोगिताएं, विचार गोष्ठी में देश एवं राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा
पद्मश्री जमुना टुडू ने किया शिविर का उद्घाटन
पर्यावरणविद पद्मश्री जमुना टुडू तथा गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया. समारोह में डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है. आर्थिक कठिनाइयों के कारण लोग अपने बिमारी का इलाज करवाने शहर के बड़े डाॅक्टरों के जा नहीं पाते. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के दौरान 32 मेगा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर हजारों गरीब लोगों की बिमारियों का इलाज करवाया गया है. कार्यक्रम को पद्मश्री जमुना टुडू, जिला मंत्री राजीव महापात्र, देवदत्त माइती, भूदेव पाल, दिनेश महतो, दिलीप महतो, विजय महतो, तपन बेरा, रंजन मंडल, बबलू महतो, डमन महतो, मिठू दास, दीपु शर्मा, तन्मय दास ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक ने किया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : शेरे पंजाब चौक से दोपहर 3 बजे बाइक की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते दिखा चोर
शिविर में इन डाॅक्टरों ने की जांच
शिविर में डाॅ टीके महन्ती, डाॅ पंकज महतो, डाॅ पी सी हेम्ब्रम, डाॅ साजन सिंहा, डाॅ एन आर सिंह, डाॅ किरण सिंह, डाॅ नीरज मिश्रा,डाॅ प्रकाश राय, डाॅ शान्तनु महापात्रा, डाॅ सुमन साव तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों का अहम योगदान रहा. इन्होंने मरीजों की जांच की.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : तीन दिवसीय सनातन धर्म सम्मेलन एवं श्रीमद्भागवत कथा का समापन
शिविर को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
शिविर को सफल बनाने में असित महापात्र, देवदत्त माईति, सुचंदन महापात्र, कौशिक दास,भुदेव पाल, नंदन माईति, खोगेन माईति, सुकून माईति, अनूप पाल, बिट्टू माईति, सोमेन दास, बाप्पा दास, सोमेन माईति, सयन महापात्र, बाबलू महतो, आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.