Chakulia (Dharish Chandra Singh) : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से रविवार को चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ. शिविर का आयोजन राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा किया गया. स्वास्थ्य शिविर में 11 डाॅक्टरों की टीम ने 425 मरीजों के स्वास्थ्य की तथा उन्हें जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान की. डाॅक्टर के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई. शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की निःशुल्क व्यवस्था थी. पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों द्वारा नेत्र संबंधी बीमारियों का जांच की गई. मोतियाबिंद से ग्रस्त 25 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा. कालापाथर पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : अखिल भारतीय संथाली लेखक संघ की बैठक आयोजित
स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी पिछड़ा है झारखंड का यह सीमावर्ती क्षेत्र
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि झारखंड का यह सीमावर्ती क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी पिछड़ा है. आर्थिक कठिनाइयों के कारण गांवों के गरीब तबके के लोग बीमारी का इलाज करवाने शहर के डाॅक्टरों के पास नहीं पहुंच पाते. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु यह शिविर आयोजित किया गया. डाॅ. गोस्वामी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हमारा संकल्प है. उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों में लगातार 2 वर्षों से समर्पण भाव से मरीजों की सेवा करने वाले डाॅक्टरों के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, राजीव महापात्रा, चंडी चरण साधु, प्रवीर भोल, चंडी चरण घाटुआरी, दुर्गा पद गिरि, कमलकांत सिंह, बबलू गिरी, देवाशीष मंडल, शुभेन्दु पात्र, गोविन्द माईती, मानिक पाल, आदित्य दास, दिलीप महतो ने संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ शिक्षकों की नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की भी : डीआईजी
शिविर में इन चिकित्सकों का रहा सहयोग
स्वास्थ्य शिविर में डाॅ. टीके महन्ती, डाॅ. चम्पाई सोरेन, डाॅ. किरण सिंह, डाॅ. नीरज मिश्रा, डाॅ. शिवम, डाॅ. जय बालिया, डाॅ. विदेश गांगुली, डाॅ. प्रकाश राय, डाॅ. शान्तनु महापात्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया. गौरी शंकर पाल, आदित्य दास, अमित पाल, गोबिंद माइति, मलय माइति, बासंती पाल, विश्वजीत दास, सनत गिरि, जगत शिकारी, अरूण गिरि, परिमल दास, विश्वनाथ सोरेन, करण किस्कू, गंगा राम हाँसदा, दीपा माईती, रिया पाल, श्रुति पाल, संजय गोप, काजल मुर्मू, नागी मुर्मू, रोहित पति, शिवशंकर पाल, भावरंजन पाल, नेपाल ओझा, बुबाई पाल, तपन बेरा, राणा गोप, राजा संड, पूर्ण चंद्र सीट, ओम प्रकाश गोस्वामी, मोहन सीट आदि ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
Leave a Reply