Ghatshila : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ. गोस्वामी के प्रयास से मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए 12 मरीजों को मंगलवार को जमशेदपुर के संजीव नेत्रालय में भेजा गया. मालूम हो कि बीते दिनों चाकुलिया के जोड़ाम उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में इन मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था. ऑपरेशन की प्रक्रिया आयुष्मान भारत योजना के कंसलटेंट जितेंद्र श्रीवास्तव की देखरेख में की गई है. मरीजों का ऑपरेशन एक दिन अस्पताल में रख कर किया जाएगा. साथ ही मरीजों के रहने-खाने की सारी व्यवस्था निशुल्क होगी. इन मरीजों को ऑपरेशन के बाद पुनः निशुल्क रूप से संजीव नेत्रालय के वाहन से जोड़ाम उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में पहुंचा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : देवघऱ : पति ने दो लाख दहेज की मांग पत्नी से की, नहीं देने पर दूसरी शादी की धमकी
गरीबों का इलाज कराना प्रशंसनीय है – राजीव महापात्र
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजीव महापात्र ने कहा कि डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया के सुदूरवर्ती क्षेत्र के गरीबों के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य शिविर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कर रहे हैं. डॉ. गोस्वामी द्वारा नामी गिरामी चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्र में बुलाकर गरीबों का इलाज कराना और मरीजों को निशुल्क रूप से दवाई का वितरण कराना प्रशंसनीय है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : मधुबन में दो दिन से गायब छात्रा का मिला शव
[wpse_comments_template]