Chakulia(Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में सोमवार को 14 जोड़ों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक संपन्न हुआ. स्वामी हंसानंद महाराज के सानिध्य में पंडित शिवम मिश्रा ने रुद्राभिषेक करवाया. रुद्राभिषेक में राजेश लोधा, संजय कुमार लोधा, सुनील लोधा, बिट्टू लोधा, बासु लोधा, सोमु लोधा, विनय रुंगटा, राजेंद्र लोधा, रितेश लोधा, गोल्डी अग्रवाल, आनंद केड़िया, विनोद शर्मा, माधव झुनझुनवाला, धीरज शर्मा अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : वॉक ए थोन पैदल मार्च में उमड़े शहरवासी, देशभक्ति का दिया संदेश
प्राणायाम करने से मन की शुद्धि होती है – हसानंद
मौके पर स्वामी हसानंद महाराज ने कहा कि सावन में किया गया पाप, पाप की श्रेष्ठता को बढ़ाता है और सावन में किया गया पुण्य, पुण्य की श्रेष्ठता को बढ़ाता है. वहीं पंडित शिवम मिश्रा ने कहा कि स्नान करने से तन की शुद्धि होती है और प्राणायाम करने से मन की शुद्धि होती है. मौके पर मंदिर के सदस्य दीपक झुनझुनवाला, पप्पू लोधा, अनूप कड़िया, गणेश प्रसाद रुंगटा, वीणा रुंगटा, दामोदर बाकरेवाला उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : सावन की छठी सोमवारी पर मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़
Leave a Reply