Search

चाकुलिया: निर्विरोध चुने गए 140 वार्ड सदस्य, 70 वार्ड में होगा चुनाव, आठ वार्ड रिक्त

Ghatshila: चाकुलिया प्रखंड में द्वितीय चरण में हो रहे पंचायत चुनाव में प्रखंड में  19 पंचायत में कुल 218 वार्ड हैं. वार्ड सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिये कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नाम वापसी और स्क्रुटनी के पश्चात प्रखंड में 140 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए. निर्विरोध चुने गए वार्ड सदस्यों को बुधवार को प्रखंड सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ देवलाल उरांव ने प्रमाण पत्र वितरण किया. इसे भी पढ़ें: राज">https://lagatar.in/raj-thackerays-announcement-if-loudspeaker-did-not-land-from-mosque-then-there-would-be-hanuman-chalisa/">राज

ठाकरे का ऐलान: नहीं उतरा मस्जिद से लाउडस्पीकर तो वहां होगा हनुमान चालीसा
[caption id="attachment_302799" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/04mayb-300x214.jpg"

alt="" width="300" height="214" /> चाकुलिया में निर्विरोध चुनी गई वार्ड मेंबर को प्रमाण पत्र देते बीडीओ.[/caption]

बहरागोड़ा में 151 वार्ड मेंबर निर्विरोध निर्वाचित

चाकुलिया प्रखंड के 70 वार्ड पर संभावित प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा. उन प्रत्याशियों के बीच आज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. वहीं प्रखंड के 8 वार्ड रिक्त हैं. वहीं बहरागोड़ा प्रखंड में 306 वार्ड हैं. इनमें से 151 वार्ड मेंबर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. 31 वार्ड खाली रह गए. 124 वार्ड में वार्ड मेंबर के लिये चुनाव होगा. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-zilla-parishad-member-candidates-got-election-symbol/">बहरागोड़ा

: जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp