Chakuliya : चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शुक्रवार को हुई जांच में 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके पूर्व तीन अगस्त को भी इस विद्यालय की 16 छात्राएं और एक शिक्षिका कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि आज स्वास्थ्य कर्मियों ने विद्यालय में छात्राओं की जांच की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: मोबाइल गुम होने पर पारा मेडिकल की छात्रा ने अस्पताल में किया हंगामा
इनमें 18 छात्राएं कोरोना पॉजेटिव पाई गई हैं. डॉ मुर्मू ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं के संबंध में जिला मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा जाएगा. जो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव नहीं है उन्हें विद्यालय में रखा जाए या फिर घर भेजा जाए. जिला से निर्देश मिलने के बाद ही अग्रसर कार्रवाई की जाएगी.
[wpse_comments_template]