Search

चाकुलिया : झाड़ियों से घिरा जोभी में 22 लाख का सामुदायिक भवन

Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जोभी गांव में एफइआरइओ विभाग के तहत लगभग 22 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन बर्बाद हो रहा है. देखरेख के अभाव में भवन झाड़ियों से घिरा बेकार पड़ा है. भवन भी जर्जर होता जा रहा है. इस सामुदायिक भवन में लगे बिजली के उपकरण और पानी के मोटर भी खराब हो गए हैं. भवन के चारों ओर झाड़ियों की भरमार है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-condition-of-street-lights-in-ward-20-from-bad-to-worse-councilor-inactive/">आदित्यपुर

: वार्ड-20 में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति बद से बदतर, पार्षद निष्क्रिय 

भवन के आसपास की सफाई की जाएगी : वार्ड मेंबर 

ग्रामीण इस आलीशान भवन को उपयोग में नहीं ला पा रहे हैं. यही हाल रहा तो भवन खंडहर में तब्दील हो जाएगा. वहीं, वार्ड मेंबर चंडी चरण मुंडा ने कहा कि पंचायत स्तर से सामुदायिक भवन के आसपास सफाई की जाएगी और इसे उपयोग लायक बनाने की पहल की जाएगी. जानकारी के मुताबिक कई साल से इस सामुदायिक भवन का ताला नहीं खुला है. इस भवन का निर्माण ग्रामीणों की सुविधा के लिए किया गया था. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-devotees-left-for-char-dham-yatra-under-the-leadership-of-hansanand-maharaj/">चाकुलिया

: हंसानंद महाराज के नेतृत्व में चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालु
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp