Search

चाकुलिया : झारखंड फसल राहत योजना के लिए 2500 किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन

Chakuliya : अल्प वर्षा के कारण सूखा के मद्देनजर झारखंड फसल राहत योजना के तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. चाकुलिया प्रखंड में लगभग 16000 किसान हैं. झारखंड फसल राहत योजना के तहत अब तक 2500 किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वहीं सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12847 किसानों में 9800 किसानों का केवाईसी हो चुका है. मालूम हो कि झारखंड फसल राहत योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए सभी पंचायत मंडपों में कैंप आयोजित किया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को भी कई पंचायत में इसके लिए कैंप आयोजित किया गया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-circle-workers-on-strike-for-various-demands/">चाकुलिया

: विभिन्न मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर रहे अंचलकर्मी

30 अगस्त तक पंचायत भवनों में लगेगा कैंप

चाकुलिया के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार ने बताया कि 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन के लिए पंचायत भवनों में कैंप आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि झारखंड फसल राहत योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए 15 सितंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित है. जीरो प्रीमियम पर 5 एकड़ तक खेत का रजिस्ट्रेशन किसान करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में नेटवर्क का प्रॉब्लम है. वहां के पंचायत मंडप में नेटवर्क का प्रॉब्लम नहीं है. किसान पंचायत मंडप में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र हैं. उन्होंने बताया कि चाकुलिया प्रखंड में अब तक लगभग 70 प्रतिशत धान की रोपनी हो गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-construction-of-platform-of-ramlila-maidan-trapped-in-the-screw-of-jnac-and-jusco/">जमशेदपुर

: जेएनएसी एवं जुस्को की पेंच में फंसा रामलीला मैदान का चबूतरा निर्माण
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp