Search

चाकुलिया : हाथियों के हमले में मई 2018 से अब तक 26 ग्रामीणों की हुई मौत, दर्जनों हुए हैं घायल

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया वन क्षेत्र में वर्ष 2018 से जंगली हाथियों के उत्पात में बेतहाशा वृद्धि हुई. पिछले दो महीना से तो हाथियों ने ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया है. हाथियों ने गांव से लेकर शहर तक उपद्रव मचा रखा है. गांव में तो शाम होते ही कर्फ्यू लग जाता है. हाथियों के डर से हाथी प्रभावित गांव के विद्यालयों में बच्चों की संख्या में कमी आई है. जंगली हाथी चावल खाने के लिए विद्यालयों को भी निशाना बना रहे हैं. कई विद्यालयों के रसोईघर को तोड़ दिया है. किसानों को खेती करनी मुश्किल हो गई है. धान और चावल खाने के लिए हाथी घरों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. जान और माल दोनों का भारी नुकसान हो रहा है. इस वन क्षेत्र में जंगली हाथी एक त्रासदी बन गए हैं. साक्षात मौत बनकर गांव गांव और शहर शहर घूम रहे हैं. वन विभाग की टीम भी इन हाथियों को खदेड़ने में परेशान है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-bjps-attack-on-forest-department-office-on-july-6-campaigning-started/">चाकुलिया

: वन विभाग कार्यालय पर भाजपा का हल्ला बोल छह जुलाई को, प्रचार-प्रसार शुरू

वर्ष 2018 से इनकी हुई है मौत

दो मई 2018 को बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र के गोहलामुड़ा गांव की आशा लता दास , 3 मई 2018 को चाकुलिया के पूर्णापानी गांव के धर्मा मांडी, 15 जून 2018 को घाटशिला के बांधडीह के श्यामल पाल, 22 अगस्त 2019 को बड़शोल के कुटशोल के चुनाराम सबर , एक सितंबर 2019 को चाकुलिया के मौरबेड़ा के रेंटा हांसदा , 12 अक्टूबर 2019 को चाकुलिया के कमारीगोड़ा के संजय भारती, 31 जनवरी 2020 चाकुलिया के बनकांटी के पिकलु सबर , तीन फरवरी 2020 को चाकुलिया के बनकांटी की कल्याणी सबर और दिशा सबर, 2 मार्च 2020 को चाकुलिया के घागरा के सहदेव सिंह, 17 अप्रैल 2020 को बड़शोल के सालदोहा के मानिक किस्कू, 13 अगस्त 2020 को चाकुलिया के मौरबेड़ा के राम मुर्मू, 25 अगस्त 2020 को घाटशिला के बरडीह के पवित्र पातर , 10 सितंबर 2020 को श्यामसुंदरपुर के रांगामाटिया के लोविन गोप,12 अगस्त 2021 को चाकुलिया के जामुआ के पिथो मुंडा ,11 अक्टूबर 2021 को चाकुलिया के घाघरा के गंगाधर सिंह, 15 फरवरी 2022 की रात इंदबनी गांव के युवक गोपाल महतो और 19 जून 2022 की रात सोनाहातु के संतोष मुंडा और 25- 26 अक्टूबर की रात शाकाभांगा के सुकरा मुंडा और पांच नवंबर की रात मौरबेड़ा के सुकरा मुंडा की मौत हाथियों के हमले में हुई है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-process-to-remove-home-guards-from-nit-begins-demonstrations-in-campus/">आदित्यपुर

: एनआईटी से होमगार्डों को हटाने की प्रक्रिया शुरू, कैम्पस में कर रहे प्रदर्शन

हाथियों के हमले से वर्ष 2023 में हुई मौतें

14 मई 2023 को पश्चिम बंगाल के बांकड़ा जंगल में चाकुलिया के मौराबांधी गांव निवासी तिमिर सबर (45), 22 मई को बहरागोड़ा प्रखंड के कोषाफालिया जंगल में मंगल मुर्मू (22), 28 मई को चाकुलिया के राजबांध- कलसीमुंग गांव के बीच मदन महतो (27), दो जून को धालभूमगढ़ प्रखंड के नूतनडीह के रबीन मुंडा (40), 8 जून की रात चाकुलिया के मयूरनाचनी में सोबान बास्के(27), 17 जून की सुबह 4.30 बजे चाकुलिया के कालियाम गांव की प्रभाती कर (42) को हाथियों ने पटक कर मार डाला. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-process-to-remove-home-guards-from-nit-begins-demonstrations-in-campus/">आदित्यपुर

: एनआईटी से होमगार्डों को हटाने की प्रक्रिया शुरू, कैम्पस में कर रहे प्रदर्शन

वर्ष 2023 में हाथियों ने इन्हें घायल किया

30 मार्च 2023 को बहरागोड़ा के बनकटिया के निताइ पातर (65), 8 मई को स्वर्गछिड़ा की गौरी मांडी (45), 10 मई को चाकुलिया के सरडीहा पंचायत के सांपधारा गांव निवासी मोतीलाल महतो(45), 11 मई को बहरागोड़ा के लधनबनी की पारा शिक्षिका जोबा महतो, 23 मई को जमुआ पंचायत के हरीनिया गांव निवासी राम हांसदा (26), 7 जून को घाटशिला के बुद्धिनाथ टुडू (26) और सुनसुनिया के माझी हेंब्रम(65) को जंगली हाथियों ने घायल कर दिया. इसे भी पढ़ें :जम्मू">https://lagatar.in/a-car-fell-into-a-deep-pit-in-jammu-and-kashmirs-rajouri-four-people-died/">जम्मू

कश्मीर के राजौरी में एक कार गहरे गड्ढे में गिरी, चार लोगों की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp