Chakulia : चाकुलिया प्रखंड में 1008 सबर परिवारों के बीच 2750 मच्छरदानी का वितरण होगा. 28 सितंबर को स्थानीय विधायक समीर कुमार महंती प्रखंड कार्यालय में मच्छरदानी वितरण कार्य का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 50 लाभुकों को राशि प्रदान की जाएगी. जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील द्वारा 2750 मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : खेमाशुली स्टेशन पर तीसरे दिन भी रेल चक्का जाम, ट्रेनें रद्द होने से यात्री बेहाल
50-50 हजार का लोन हुआ स्वीकृत
जमशेदपुर विकास शाखा से यह मच्छरदानी चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में लाई गई है. विदित हो कि चाकुलिया प्रखंड में 1050 सबर परिवार हैं. इनकी आबादी 4332 है. अधिकांश सबर ग्रामीण इलाके में निवास करते हैं. मच्छरों से बचाव के लिए सबरों को मच्छरदानी प्रदान की जाएगी. इधर, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 29 लाभुकों का चयन हुआ है. इनके लिए 50-50 हजार का लोन स्वीकृत हुआ है. तत्काल इन लाभुकों को प्रथम किस्त के 25 – 25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा. 28 सितंबर को विधायक समीर महंती लाभुकों के बीच चेक का वितरण करेंगे.
इसे भी पढ़ें :मझगांव : प्रखंड में विद्यालय स्तर पर चलाया जा रहा है अपर प्राइमरी कार्यक्रम