Search

चाकुलिया: पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की तीसरी पुण्यतिथि मनी, गौशाला कमेटी के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

Chakulia : चाकुलिया के समाजसेवी सह गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गो सेवक पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की तीसरी पुण्यतिथि शनिवार को गौशाला में मनाई गई. विदित हो कि शनिवार को गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का दूसरा दिन है और पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला की तीसरी पुण्यतिथि भी है. गौशाला कमेटी के सदस्यों और समाज सेवियों ने गौशाला में स्थापित उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर गौशाला कमेटी के सचिव संजय लौधा ने कहा कि पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला ने अपने जीवन में अतुलनीय कार्य किये हैं. गौ सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उनके कार्य कभी भुलाये नहीं जा सकते हैं. उनकी कमी हमेशा गौशाला कमेटी को खलेगी. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में इस गौशाला की अपनी एक अलग पहचान बनी है. गौशाला कमेटी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर इस गौशाला को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करेगी. मौके पर सभी ने स्व झुनझुनवाला के बताये मार्ग पर चलकर गौशाला का विकास करने का संकल्प लिया. मौके पर गौशाला कमेटी द्वारा स्वामणी कार्यक्रम आयोजित कर गौशाला कर्मियों को प्रसाद खिलाया गया. इस अवसर पर ब्रम्हदत्त अग्रवाल, प्रभात झुनझुनवाला, रविन्द्र मिश्रा, पवन अग्रवाल, अमित भारतीय, अनुप केड़िया, युगल किशोर क्याल, राज कुमार अग्रवाल, पवन गोयनका, विनोद अग्रवाल, अरविंद गिरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp