Chakulia : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशकडाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से रविवार को चाकुलिया प्रखंड के बरडीकानपुर गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सम्पन्न हुआ. भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था. पंचायत भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आठ डाक्टरों की टीम के द्वारा 406 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर चिकित्सीय सलाह प्रदान की गयी.डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गयीं. शिविर में रक्त जांच, रक्तचाप जांच, नेत्र जांच तथा दांतों के जांच की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई थी. मोतियाबिंद से ग्रस्त 28 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा. डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी, मुखिया कान्हू राम हांसदा, बीस सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंभू नाथ मलिक, चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो , जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्रा, सुरुबाली हांसदा, साहेब राम मुर्मू, सुशील मुर्मू तथा दीपू शर्मा के द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामवासियों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी है. लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहरों के डाॅक्टरों पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इतने पिछड़े क्षेत्र में डाॅक्टरों ने अपनी सेवा प्रदान कर मानव सेवा की मिशाल कायम की है. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष शतदल महतो ने किया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chakulia-helth.jpg"
alt="" width="1280" height="588" />
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-attempted-suicide-in-two-separate-incidents-a-girl-and-a-teenager-drank-insecticide/">चाकुलिया
: आत्महत्या का प्रयास : दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवती व एक किशोरी ने पी लिया कीटनाशक इन डाॅक्टरों का स्वास्थ्य शिविर में रहा योगदान
शल्य चिकित्सक डाॅ एस एस सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरण सिंह, मेडिसिन के डाॅ एन आर सिंह एवं डॉ डी चंद्रा, मेडिसिन तथा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज मिश्रा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन साव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ लोधा, पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों, डाॅ शान्तनु महापात्रा, डाॅ प्रकाश राय, जितेन्द्र श्रीवास्तव का शिविर में अहम योगदान रहा. शिविर के आयोजन में दिलीप महतो, विजय महतो, देवाशीष मंडल, च॔डी चरण मुंडा, प्रकाश महतो, शिवम दे, सरोजीत गोप, मिन्टु नंदी, चरण सोरेन, जमुना गोप, तन्मय दास,पूर्ण चंद्र सीट, बलराम मुर्मू,परिमल दास, चंद्र महोन बेरा,सुशांत महतो, शत्रुघन मुंडा, चरण मुंडा, अनिल महतो, लालटू महतो, अजय महतो, कूनू सोरेन, शंकर हेंब्रम, निमाइ मांडी, सागराम हांसदा, बारिन हांसदा, प्रकाश महतो, जामनी महतो, उत्तम मुर्मू, डमन चंद्र सोरेन, श्रीमंत मुंडा, सहित सरदार, अजीत महतो, बाबलू महतो, राजू महतो, अजय महतो, निर्मल महतो, विष्णु पद महतो, संजय महतो, गणेश पातर, अंशुमान महतो, रनीत महतो, जगेश्वर मांडी आदि का अहम योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment