Chakulia : चाकुलिया के जोरडीहा गांव में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने पूर्ण पातर के घर की दीवार तोड़कर एक क्विंटल धान खा लिया. दीपक नायक के घर की खिड़की तोड़कर 60 किलो चावल खाया. दीपक नायक ने बताया कि उसने दो माह का चावल का उठाव किया था, जिसे हाथी खा गये. हाथियों ने संध्या नायक और अमला पातर के घर की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी ने जोरडीहा मध्य विद्यालय की खिड़की को तोड़ दिया और लोहे के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रातभर हाथियों ने गांव में घर-घर घूमकर खाने के लिए अनाज की तलाश की और जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथियों के उत्पात के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. स्कूल के बच्चे भी स्कूल जाने में डर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-senior-citizens-said-on-withdrawing-the-rail-travel-concession-now-it-is-only-to-snatch-the-bite-of-the-mouth/">जमशेदपुर:
रेलयात्रा रियायत वापस लेने पर बोले वरिष्ठ नागरिक-अब तो मुंह का निवाला छीनना ही बाकी ग्रामीणों ने बताया कि हाथी दिनभर जंगल में रहते हैं और शाम होते ही जंगल से निकलकर गांव में घुस आते हैं. हाथियों के कारण जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीण ने वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीच हाथी भगाने के लिए मशाल, मोबिल ऑयल और पटाखे समेत अन्य सामग्रियों का वितरण नहीं किया गया है. इससे लोगों को हाथियों को गांव से भगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाथियों द्वारा जोरडीहा गांव में घर तोड़ने की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि राम बास्के गांव पहुंचे और प्रभावित परिवार से मिलकर क्षतिपूर्ति का आकलन किया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे विभाग के पदाधिकारी से बात कर जल्द क्षतिपूर्ति राशि दिलाने का प्रयास करेंगे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : जोरडीहा में हाथियों का झुंड घर-घर घूमा, जहां मिली गंध वहीं दीवार व खिड़की तोड़ खा गए अनाज

Leave a Comment