Search

चाकुलिया : गोदराशोल जंगल में हाथियों के झुंड ने बैल को पटक-पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के जंगल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की सुबह गोदराशोल गांव के निमाई नायक के बैल को पटक-पटक कर मार डाला. घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है. गांव के लोगों का कहना है कि निमाई नायक का बैल जंगल में घास चरने गया था. इस बीच ही हाथियों का झुंड पहुंच गया और बैल पर हमला कर दिया. सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बैल का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया गया.

आक्रामक हो गया है हाथियों का झुंड

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड अब काफी आक्रामक हो गया है. इससे ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर हाथियों का झुंड जंगल में रहता है और शाम होते ही गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाते हैं. हाथियों के भय से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वन विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड को सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. आए दिन हाथियों का झुंड किसी ना किसी गांव में प्रवेश कर उत्पाद मचाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp