चाकुलिया : गोदराशोल जंगल में हाथियों के झुंड ने बैल को पटक-पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत
Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के जंगल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की सुबह गोदराशोल गांव के निमाई नायक के बैल को पटक-पटक कर मार डाला. घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है. गांव के लोगों का कहना है कि निमाई नायक का बैल जंगल में घास चरने गया था. इस बीच ही हाथियों का झुंड पहुंच गया और बैल पर हमला कर दिया. सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बैल का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया गया.

Leave a Comment