Search

चाकुलिया : टोटेमिक कुड़मी/ कुर्मी समाज का विशाल जनसभा कार्यक्रम आयोजित

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के जिला परिषद डाक बंगला में रविवार की देर शाम टोटेमिक कुड़मी/कुर्मी समाज ने घाघर घेरा सह विशाल जन सभा कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने तथा कुड़मी जन जाति को एसटी में शामिल करने की मांग की गई. इस जनसभा में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा शामिल हुए, उन्होंने कहा कि कुड़मी और आदिवासी भाई भाई हैं. कुड़मी जनजाति को एसटी में शामिल किए बगैर ट्राईबल झारखंड राज्य बनाना असंभव है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-protest-against-the-president-not-being-invited-to-the-inauguration-of-parliament-house-congress-burnt-pms-effigy/">जमशेदपुर

: राष्ट्रपति को संसद भवन उद्घाटन में नहीं बुलाए का विरोध, कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका

 कुड़मी को एसटी में शामिल कराने की लड़ाई रहेगी जारी

उन्होंने कहा कि वे कुड़मी जनजाति को एसटी में शामिल कराने को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए उनका विरोध हो रहा है और पुतला जलाया जा रहा है. परंतु इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनकी यह लड़ाई जारी रहेगी. कहा कि झारखंड में आदिवासी 26 फीसदी हैं और कुड़मी 24 फीसदी हैं. दोनों अगर मिल जाएं तो यह संख्या 50 फीसदी हो जाती है और तब ट्राइबल झारखंड का निर्माण संभव हो पाएगा. जनसभा को समाज के मुख्य संरक्षक शीतल ओहदार, प्रो भुनेश्वर महतो,अमित महतो, हरमोहन महतो समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता हरिशंकर महतो ने की. संचालन स्वपन कुमार महतो ने किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp