Search

चाकुलिया : नेताजी सुभाष चौक पर लगा गंदगी का अंबार

Ghatshila :  चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार में मुख्य बाजार पथ के किनारे स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कचरों और नाले की गंदगी से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. कचरे सड़क पर उड़ रहे हैं लेकिन नगर पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है. मालूम हो कि प्रशासन द्वारा साफ-सफाई को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. वहीं, सड़क से गुजरने वाले राहगीर परेशानी झेल रहे हैं. गौरतलब है कि चौक पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापित है और मूर्ति के आसपास भी कचरे बिखरे पड़े हैं. इसे भी पढ़े : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-bike-collided-with-truck-parked-on-chowka-kandra-road-two-killed/">सरायकेला:

चौका-कांड्रा मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत

दुकानदार सड़क किनारे फेंक देते हैं कचरा

विदित हो कि इस चौक पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रहती है. आसपास के कई दुकानदार कचरों को सड़क के किनारे ही फेंक देते हैं. लेकिन नगर पंचायत के तहत नियमित रूप से सफाई नहीं होती है. वैसे तो नगर पंचायत क्षेत्र में कई चौक और चौराहों पर महापुरुषों की मूर्तियां लगी हैं और मूर्तियों के पास गंदगी बिखरी पड़ी है. फिर भी मूर्तियों के आसपास नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सफाई नहीं करायी जा रही है. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-two-coal-laden-trucks-burnt-to-ashes-in-gomia-police-station-were-seized-in-2014/">बेरमो

: गोमिया थाने में दो कोयला लदा ट्रक जलकर राख, 2014 में किया गया था जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp