Search

चाकुलिया : सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुई भगवान शिव की आरती

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : सावन महीना को लेकर चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर कमेटी द्वारा भव्य सजावट की गई है. सोमवार को दूसरी सोमवारी की शाम को भगवान शिव की आरती आयोजित गई. इसमें यजमान के रूप में वासुदेव रुंगटा और उनकी पत्नी सरोज रुंगटा थे. पंडित दिलीप पांडे ने आरती पाठ कराया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Chakulia-Satynarayan-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-are-immense-possibilities-of-jobs-in-the-field-of-hotel-industry-nsu/">जमशेदपुर

: होटल इंडस्ट्री के क्षेत्र में नौकरियों की है अपार संभावनाएं – एनएसयू
इसमें अनेक पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया और शिव की आरती की. इस अवसर पर पवन लोधा,गोपाल रुंगटा,राम स्वरूप अग्रवाल,पप्पू लोधा, बासु लोधा,संगीता केडिया, रानी झा,मंजु पसारी,सुनीता केडिया,सुषमा अग्रवाल,रेखा लोधा,महामाया देवी समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे. आगामी 14 अगस्त को मंदिर प्रांगण में हंसानंद महाराज और झांसी के पंडित शिवम तिवारी के सानिध्य में सामूहिक रुद्राभिषेक महायज्ञ आयोजित होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp