Chakulia(Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत के टाउन हॉल में आगामी 15 जून को आशीर्वाद के तहत प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. यह जानकारी आशीर्वाद के संयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सह भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव होंगे. समारोह में चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : भुतिया पंचायत में आंधी से कई घरों के छप्पर उड़े